इंदौर। शहर के ऊषा नगर क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात के आरोपितों का अभी पता भी नहीं चल पाया था कि आज एक बैंक में लूट की वारदात हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परदेसीपुरा क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक से तीन बदमाश करीब 6 लाख रुपये लूट ले गए। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।
बताया जाता है कि तीन बदमाशा रिवॉल्वर लेकर बैंक में घुसे और इसके दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर आईजी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आरोपितों की तलाश आरंभ कर दी गई है।